AlmoraCrimeUttarakhand
ALMORA NEWS: एक चालक गिरफ्तार और दो वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के थाना भतरौजखान अन्तर्गत थानाध्यक्ष अनीष अहमद ने देवरापानी के समीप चेकिंग के दौरान वाहन संख्या डीएल-7 एसबीवाई-3771 के चालक सुरेश उप्रेती पुत्र प्रयागदत्त, निवासी रिची बिलेख, रानीखेत को गिरफ्तार कर लिया। उसके द्वारा शराब के नशे में बिना वैध कागजात के ही वाहन चलाया जा रहा था। साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन को सीज कर लिया।
दूसरी ओर कोतवाली रानीखेत प्रभारी रमेश बोरा ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- पीबी-08 बीवाई- 4420 के चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर लिया। चालक बिना डीएल के ही वाहन चला रहा था।