सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमण अपना दबदबा बनाए हुए है। आज एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई जबकि 76 नये कोरोना संक्रमित प्रकाश में आए। आज 64 कोरोना संक्रतिम स्वस्थ हो गए। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि जिले से आज 830 सैंपल जांच के लिए भेजो गए। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से कुल 91,312 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 5,426 पॉजिटिव मामले आए। पॉजिटिव मामलों में से 4489 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केसों में से 61 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं जबकि 829 घर में आईसोलशन में हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 47 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।