सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ मार्ग में कालीधार के पास एक निर्माण सामग्री से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से धौलछीना जा रहा ट्रक संख्या यूके 04सीए 4669 अचानक कालीधार के पास ब्रेक फेल हो जाने पर सड़क पर ही पलट गया। मृतक की पहचान पंकज सुयाल पुत्र देवीदत्त निवासी धारी, ओखलकांडा, नैनीताल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक कंकरीट से लदा हुआ था तथा मृतक रास्ते में कहीं से उसमें बैठा था। हादसे के दौरान वाहन को दीवान सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी भनोली चला रहा था। वह भी गंभीर रूप से घायल है तथा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।