✍️ जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर से चोरी का पर्दाफाश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में हुई चोरी का खुलासा करने का दावा किया है। 155 इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उसे न्यायालय में पेश करेगी। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पकड़े गए इंजेक्शन की कीमत 03 लाख, 41 हजार, 775 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि आशुतोष कुमार पुत्र सकटू राम निवासी कबीरगंज थाना हाजरा, जिला पीलीभीत हाल डायलिसिस सेंटर इंचार्ज दि हंस फाउंडेशन शाखा कार्यालय बागेश्वर ने 27 मई को पुलिस में तहरीर सौंपी। तहरीर में उन्होंने कहा कि 25 मई को उनके स्टाफ ने शाम साढ़े चार बजे सेंटर को बंद करके अपने-अपने कमरों को चले गए। 26 को रविवार का अवकाश था। 27 मई की सुबह सात बजे जब उन्होंने अपना कार्यालय खोला तो देखा कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा सेंटर की खिड़की का दरवाजा व जाली तोड़ दी। डायलिसिस सेंटरर के अंदर रखे लगभग 155 इंजेक्शन जिनकी कीमत अनुमानित 3,41,775 को पार कर लिया। तहरीर के अधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 380/457 में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की जांच एसएसआई संजय बृजवाल को सौंपी गई। इसके बाद गठित टीम ने कई जगह छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिली। बुधवार की देर शाम संजीव कुमार पुत्र रघुनंदन सरूलाकु रूलनिशा नवाबगंज बरेगली को मांग के धारे के पास मांग के धारे के पास से 20 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने समण मंदिर पुल के पास टूटी पहाड़ी की गुफा के अंदर से एक पॉलीथीन के थैले में छुपाए हुए शेष 135 इंजेक्शन भी बरामद किए गए। बरामद 20 इन्जेक्शन व आरोपी की निशानदेही पर बरामद 135 इंजेक्शनों के आधार पर अभियोग में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गई। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी।