CrimePithoragarhUttarakhand
पिथौरागढ़ः अवैध कच्ची शराब के साथ जौलजीबी में एक गिरफ्तार
सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ’एंटी ड्रग ड्राइव’ अभियान के तहत जिले की थाना जौलजीबी पुलिस ने चेकिंग के दौरान थानांतर्गत ग्राम तोली के पास से आरोपी धर्मेन्द्र प्रसाद पुत्र भूपेन्द्र राम, निवासी ग्राम तोली, थाना-जौलजीबी, जिला-पिथौरागढ़ को सात लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल के साथ आरोपी को कोतवाली लाकर उसके विरुद्ध धारा-60, आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट, कानि. पंकज पंगरिया शामिल थ