सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
यहां पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने सट्टे के 62 हजार रुपये की धनराशि भी बरामद की है।
सट्टा लगाने वालों और जुए में लिप्त लोगों पर नजर रख कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। इसी क्रम में गुरुवार को मुखबिर खास की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी हरीश सिंह पोखरिया पुत्र कल्याण सिंह, निवासी ग्राम जाखनी, थाना कोतवाली पिथौरागढ़ को 62000 रुपये नगद और सट्टा लगाने की सामग्री, कागज के इत्यादि के साथ टनकपुर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा—13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई मोहन बोहरा, कानि0 जगदीश चन्द्र, दिनेश जोशी व दीपक पंत शामिल थे।
पिथौरागढ़ न्यूज : क्रिकेट में सट्टा लगाते एक गिरफ्तार, 62 हजार नगद बरामद
सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़यहां पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया…