रामनगर न्यूज़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी मंच रामनगर ने किया वृक्षारोपण
रामनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी मंच रामनगर द्वारा स्वाधीनता आंदोलन एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दिवंगत महानायको की स्मृति हमारी विरासत हमारी पहचान अभियान के तहत कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के सहयोग एवं मार्गदर्शन में कोसी बायोडायवर्सिटी पार्क टेढ़ा रोड तिलमठ मंदिर के पास में विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सामाजिक, राजनीतिक जन सरोकारों के लिए जीवन पर्यंत प्रतिबद्ध साहित्यकार, दिवंगत राज्य आंदोलनकारी त्रेपन सिंह चौहान की स्मृति में बहड़ के पौधे का रोपण किया गया।
कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के मितेशवर आनंद एवं राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने उनके जीवन, लेखन, आंदोलन के बारे में बताया व दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सुमित्रा बिष्ट, अतुल मेहरोत्रा, बी एस डंगवाल, गणेश रावत, विजय सिंह, योगेश सती, इंद्र सिंह मनराल, नवीन, नैथानी, लालता प्रसाद श्रीवास्तव, पान सिंह नेगी, चंद्रशेखर जोशी, भुवन डंगवाल, नवीन तिवारी, डॉ. अनुपम शुक्ला, प्रभात ध्यानी, मितेशवर आनंद कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति एवं राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़े लोग उपसिथत थे।
? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?