HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: हरेला पर्व पर जिलेभर में जगह—जगह हुआ प्रकृति का श्रृंगार

अल्मोड़ा: हरेला पर्व पर जिलेभर में जगह—जगह हुआ प्रकृति का श्रृंगार

✍️ हजारों पौधे रोपे, रोपित पौधों की हिफाजत व पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रकृति के श्रृंगार दिवस के रुप में मनाए जाने वाले ‘हरेला पर्व’ पर आज पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जिले में जगह—जगह पौधारोपण अभियान चला। जिसके तहत विवि​ध प्रजाति हजारों पौधे रोपे गए। साथ ही रोपित पौधों की परवरिश करने का संकल्प लिया।

हरेला पर्व के उपलक्ष्य में आज विकास स्वायत्त सहकारिता खत्याड़ी अल्मोड़ा की टीम ने संस्था अध्यक्ष सीमा कुमारी के नेतृत्व में अखरोट, नीबू, माल्टा, अंगूर व तिमिल आदि प्रजाति के पौधे रोपे और हरेला पर्व व पर्यावरण सुरक्षा पर चर्चा की। इस टीम में प्रोत्साहक आनंदी भट्ट, लेखाकार कल्पना बिष्ट, समूह सुगमकर्ता हेमा जोशी समेत समूह की कई महिलाओं ने हिस्सा लिया। उधर निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में प्रधानाचार्य डा. कपिल नयाल के नेतृत्व में शिक्षक—शिक्षिकाओं व छात्र—छात्राओं ने विविध प्रजाति के पौधे रोपित किए तथा उनकी हिफाजत का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. नयाल ने छात्र—छात्राओं को हरेला पर्व और पौधारोपण का महत्व समझाया और अधिकाधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया।

दूसरी ओर एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में हरेला पर्व पर आज पुलिस लाईन अल्मोड़ा में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। एसएसपी ने पुलिस बल को अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, अपर उपनिरीक्षक दामोदर कापड़ी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। इसके अलावा जनपद के सभी थानों, चौकियों, फायर स्टेशनों में सम्बन्धित प्रभारियों की अगुवाई में वृक्षारोपण अभियान चला। सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्षो को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।

यहां एसएसजे विश्वविद्यालय में सहायक परीक्षा नियंत्रक डा. देवेंद्र सिंह धामी के संयोजन में ‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के तहत आज पौधारोपण किया गया। जिसमें कई छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण में विश्वविद्यालय के विपिन चंद्र जोशी, डॉ. तेजपाल सिंह, गोविंद मेर, विनीत कांडपाल, आलोक वर्मा आदि सहित प्रशासनिक भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित विद्यार्थी शामिल हुए। इधर एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा तैयार नक्षत्र वाटिका, वानस्पतिक उद्यान एवं विभाग परिसर में बरगद, आंवला, आम, गिलोई, सतावर, तेजपत्ता, बाज, सुरई व देवरार आदि के पेड़ लगाएं। यह अभियान विभागाध्यक्ष डा. धनी आर्या के नेतृत्व में चला। जिसमें डा. मंजूलता उपाध्याय, डा. जोया सिंह, प्रमोद भट्ट, रमेश चंद्र, जयवीर नेगी आदि समेत कई शोधार्थी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments