अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी पर्व पर 23 नवंबर को खुटकुणी भैरव मंदिर में महा भण्डारा

✍️ मंदिर ​समिति की बैठक में निर्णय, तैयारियों के समितियां गठित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी 23 नवंबर (शनिवार) को भैरव अष्टमी के मौके पर नगर…

भैरवाष्टमी पर्व पर 23 नवंबर को खुटकुणी भैरव मंदिर में महा भण्डारा

✍️ मंदिर ​समिति की बैठक में निर्णय, तैयारियों के समितियां गठित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी 23 नवंबर (शनिवार) को भैरव अष्टमी के मौके पर नगर के लक्ष्मेश्वर स्थित अटूट आस्था का केंद्र एवं प्राचीन खुटकुणी भैरव मन्दिर में विशेष भैरव पूजन एवं महा भण्डारे का भव्य आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय आज खुटकुणी भैरव मंदिर समिति की बैठक में लिया गया और इसकी तैयारियों पर चर्चा हुई।

समिति के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैरवाष्टमी पर्व पर मंदिर में भव्य आयोजन होगा।भैरवाष्टमी के दिन प्रातः 6 बजे से पंडित विनोद चन्द्र पाण्डेय एवं पंडित राजेन्द्र पन्त विशेष अनुष्ठान के साथ भैरवनाथ का पूजन करेंगे। भैरवनाथ को महाभण्डारे का भोग लगाकर पूर्वाह्न 11 बजे से महाभंडारा शुरु होगा। जो शाम 6 बजे तक चलेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन करके जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।बैठक के जरिये यह अपील भी की गई कि यदि कोई भक्त इस महाभण्डारे में खाद्यान्न से संबंधित सहयोग करना चाहे, तो वह 21 नवंबर तक समिति के संयोजक त्रिलोचन जोशी एवं अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी से सम्पर्क कर सकते हैं। बैठक का संचालन महासचिव गगन पाण्डेय ने किया। बैठक में अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, संयोजक त्रिलोचन जोशी, निर्वतमान सभासद अमित साह मोनू, भूपेन्द्र जोशी, सुनील कर्नाटक, रमेश चन्द्र जोशी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, नमित जोशी, विनय पाण्डेय, वीरेन्द्र जीना, हेमन्त पाण्डेय, दीवान बिष्ट आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *