अल्मोड़ा/बागेश्वर: सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों से घिरे रहे शिवालय

✍️ श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना की सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक…

सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों से घिरे रहे शिवालय



✍️ श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक शिव को जलाभिषेक किया। शिव मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़े। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, दूध तथा जल से शिव को स्नान कराया। ओम नम: शिवाय के उच्चारण कर शिव की अराधना की। श्रद्धालुओं ने तीर्थ पुरोहितों से रुद्री पाठ कराकर दान पुण्य अजिर्त किया।

अल्मोड़ा: सावन मास के अंतिम सोमवार को आज जनपद के प्रसिद्ध जागेश्वरधाम समेत जगह—जगह शिव मंदिर श्रद्धालुओं से पटे रहे। बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचकर शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की। प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में ज्योतिर्लिंग, महामृत्युंजय, पुष्टिदेवी, अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की और भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने भगवान शिवशंकर की विशेष पूजा अर्चना की और मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद मांगा। इधर नगर क्षेत्र सिद्धेश्वर मंदिर पल्टन बाजार, नंदादेवी, पातालदेवी, बद्रेश्वर, बेतालेश्वर, ढूंगाधारा, विश्वनाथ, सुनारीधारा व देवस्थल समेत तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। मंदिरों में अपनी बारी के लिए श्रद्धालुओं को कतारबद्ध देखा गया। इस कारण आज शिव मंदिर श्रद्धालुओं से पटे रहे।

बागेश्वर: यहां सरयू, गोमती तथा विलुप्त सरस्वती के पावन संगम पर स्थित भगवान बागनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़भाड़ रही। उन्होंने पवित्र संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। बागनाथ का जलाभिषेक किया। सफेद वस्त्र, चावल, मिठाई तथा फल भेंट किए। श्रद्धालुओं ने कालभैरव नाथ तथा बाणेश्वर महादेव समेत अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना की। पुरोहितों से रुद्री पाठ कराकर पुण्य अर्जित किया। पुजारी रावल परिवार ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। उधर, नगर पंचायत कपकोट स्थित शिव मंदिर, हिचौड़ी के कालभैरव, रैथल के सिद्धेश्वर महादेव, तप्तकुंड, भद्रतुंग, मजुवा फार्म कर्मी के शिव मंदिर, मोहली के शिव मंदिर, कांडा के सानीउडियार स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर, सत्तेश्वर महादेव मंदिर में जलार्पण वालों की सुबह से भीड़ लगी रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *