किच्छा । संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई । ससुरालियों ने मृतका के परिजनों को बिना सूचना दिए उसके अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर दी । श्मशान घाट पर महिला के शव की अंत्येष्टि किए जाने की सूचना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया और मायके पक्ष के तमाम लोग श्मशान घाट पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच मारपीट हो गई । मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है । फिलहाल पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका का विवाह 4 वर्ष पूर्व 2016 हुआ था और उसकी दो वर्ष तथा एक वर्ष उम्र की दो बेटी भी है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष की शिकायत पर घटना की जांच व कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम भंगा निवासी ग्रामीण ने अपनी पुत्री पार्वती का विवाह वर्ष 2016 में किच्छा कोतवाली अंतर्गत निकटवर्ती ग्राम दरऊ निवासी युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था । विवाह के बाद पार्वती ने दो पुत्रियों को जन्म दिया, जिसमें एक पुत्री करीब 2 वर्ष तथा दूसरी पुत्री 1 वर्ष उम्र की है । आज सुबह पार्वती के ग्राम भंगा निवासी मायके के परिजनों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना देकर बताया कि उनकी 24 वर्षीय पुत्री पार्वती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और परिजनों द्वारा गोपनीय तरीके से ग्राम दरऊ स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किए जाने की तैयारी की जा रही है तथा मृतका के शव को श्मशान घाट पहुंचा दिया गया है । पार्वती की मौत की सूचना से मायके पक्ष में हड़कंप मच गया और मृतका के परिजनों ने पार्वती के ससुराल पक्ष के कई लोगों को फोन कर हाल चाल तथा मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया, परंतु किसी भी व्यक्ति ने फोन रिसीव नहीं किया । पार्वती के साथ अनहोनी होने का संदेह होने के बाद मृतका पार्वती के दोनों भाई उसके ससुराल पहुंचे , जहां घर पर कोई भी परिजन मौजूद नहीं था तथा सभी लोग पार्वती के शव को लेकर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट में जुटे हुए थे । बहन की मौत होने तथा ससुरालियों द्वारा मायके पक्ष को सूचना ना देकर गोपनीय तरीके से उसका अंतिम संस्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों भाइयों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत फोन पर परिजनों को घटना की जानकारी से अवगत कराया । कुछ ही देर में मायके पक्ष के तमाम लोग श्मशान घाट पहुंच गए । जहां दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक होने के साथ ही मारपीट हो गई । फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को बमुश्किल अलग करते हुए शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी । ससुराल पक्ष के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने की वजह से पार्वती की मौत हुई है । मायके पक्ष द्वारा यह पूछे जाने पर कि किन परिस्थितियों में पार्वती ने जहर खाया और किस अस्पताल में उसको उपचार के लिए ले जाया गया तथा पार्वती की मौत के बाद मायके पक्ष को सूचना क्यों नहीं दी गई । तमाम सवाल पूछे जाने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए , जिससे पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । फिलहाल महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है।
किच्छा ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत पर शमशानघाट में ही दे दनादन, पुलिस ने लिया शव कब्जे में जांच शुरू
किच्छा । संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई । ससुरालियों ने मृतका के परिजनों को बिना सूचना दिए उसके अंतिम संस्कार की पूरी…