Breaking NewsPoliticsPublic ProblemUdham Singh NagarUttarakhand
बाजपुर ब्रेकिंग : पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने बेचे फेंकू पकोड़े
बाज़पुर। केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों तथा बढ़ती बेरोजगारी से आक्रोशित हुए कांग्रेसियों ने बाजपुर भगत सिंह चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही पकोड़े बेचकर बेरोजगारों के दर्द को जनता के सामने रखा। वहीं प्रधानमंत्री से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने की मांग करते हुए दुखी हृदय से उन्हें 70 वें जन्मदिन की बधाई देना भी नहीं भूले । इस दौरान कांग्रेसी नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के युवाओं को बहुत आशा थी लेकिन वह अपनी किसी भी बात पर खरे नहीं उतरे और बेरोजगारी का आलम यह है कि उच्च शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो हैं, लेकिन सरकार इस तरह बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। जबकि केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी डींगे हांककर बेरोजगारों को गुमराह कर रही है।