पांच अगस्त को जलायें घी के पांच दीपक व करें रोशनी- मित्तल
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने आहवान किया कि हिन्दु समाज के आराध्य मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में आगामी पांच अगस्त को राम मन्दिर निर्माण के अवसर पर अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर पांच देशी घी के दीपक जलायें।भूमि पूजन देश के यशस्वी ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा होना है और अयोध्या मन्दिर का निर्माण सभी देशवासियों व हिन्दु समाज के लिऐ बडे़ ही गौरव की बात है वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी,मुरली मनोहर जोशी कल्याण सिंह,व स्व०अशोक सिंघल व अन्य हिन्दुत्ववादी नेताओं व करोड़ों हिन्दुओं की आस्था व भक्तिभावना के प्रयासों से ही आज भगवान राम का मन्दिर निर्माण का सपना सम्भव हो पाया है और वर्तमान में आदरणीय विश्व के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से ही यह सम्भव हुआ है जिसका सम्पूर्ण हिन्दू समाज कोटि कोटि प्रशंसा करता है। इस समय कोरोना महामारी के कारण हम सब लोग भूमि पूजन में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं परन्तु इस ऐतिहासिक क्षण के अवसर पर हम सभी अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर दीये जलाकर दीपावली जैसा माहौल बन जाये ऐसा पुनीत कार्य हम सभी अवश्य करें।