नानकमत्ता। श्री गुरुनानक देव डिग्री कॉलेज नानकमत्ता में बीए, एमए एवं बीबीए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश हेतु ऑफलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो गये हैं। महाविद्यालय कम्प्यूटर सहायक पंकज बोहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र नहीं भर गये, उन छात्र-छात्राओं के लिए कुलपति के निर्देशों के अनुपालन में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय स्तर से ऑफलाइन पंजीकरण करा कर प्रवेश लिए जा रहे हैं और बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी पहले से ही विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत है तथा दूसरे महाविद्यालय अथवा कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है, तो उसे पहले से प्रदत्त पंजीकरण संख्या के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। इधर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण से वंचित छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन पंजीकरण व महाविद्यालय में प्रवेश रिक्त सीटों के सापेक्ष ही दिया जाएगा व बीए, एमए व बीबीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आखिरी अवसर प्रदान होगा।
खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
Link