Bageshwar News: प्रेक्षक ने जिले में पहुंच सारी व्यवस्थाएं देखी, दिए ये निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नियुक्त सामान्य, व्यय व पुलिस प्रेक्षक जिले में पहुंचे। उन्होंने डिग्री कालेज में बने मतगणना हाल, चुनाव सामग्री वितरण स्थल, सीसीटीवी, आब्जर्वर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए।
सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक, व्यय प्रेक्षक गजेंद्र सिंह व पुलिस प्रेक्षक नबाम गुगंटे ने जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार, सहित पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के साथ डिग्री कालेज में जनपद की दोनों विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना हाल, मतगणना सामान वितरण स्थल, सीसीटीवी, सीसीटीवी आब्जर्वर कक्ष का निरीक्षण किया। निर्धारित स्थानों के लिए बनाए गए प्रवेश व निकासी मार्ग देखे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों प्रेक्षकों को बताया कि जनपद कपकोट व बागेश्वर के लिए अलग-अलग मतगणना कक्षों का निर्धारण किया गया है। चुनाव सामाग्री वितरण के लिए 12-12 टेबल लगाई जाएंगी।
इन सब क्रियाकलापों की निगरानी के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतदान कार्मिको के लिए पीपीई किट की व्यवस्था भी की गई है। 14 फरवरी को मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को सामाग्री 12 फरवरी को उपलब्ध करा दी जाएगी। 13 फरवरी को सुबह ईवीएम देने के बाद टीमों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, लाइजनिंग आफिसर जीपी दुर्गापाल, ईई जल निगम वीके रवी, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चंद्रा आदि मौजूद थे।