हल्दूचौड़ न्यूज : एलबीएस कालेज में ली महामारी अधिनियम के अनुरूप व्यवहार करने की शपथ
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड सरकार के दिशा निर्देशानुसार आज कोरोना कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार प्रतिज्ञा व शपथ लेते हुए महाविद्यालय में सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करने के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मनोहर सिंह मुनौला के दिशा निर्देशन में प्रारंभ हुआ। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.जयचंद्र कुमार गौतम ने कोरोना कोविड-19 व्यवहार प्रतिज्ञा के दौरान स्वच्छता कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सफल बनाने के लिए साप्ताहिक स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों व छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। कोरोना कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार प्रतिज्ञा एवं शपथ को वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पांडे ने सभी महाविद्यालय कार्मिकों को दिलाई। इस अवसर पर डॉ.पी. सागर, डॉ.अजित सैनी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. पूनम मियान, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ.मनीषा कड़ाकोटी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, भुवन सनवाल, दीपक फुलारा, हिमांशु शर्मा आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।