कालाढूंगी न्यूज़ : स्कूल में हुआ पोषण मेले का आयोजन, महिलाओं को दी गयी जानकारी

कालाढूंगी। बाल विकास परियोजना विभाग कोटाबाग द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल…




कालाढूंगी। बाल विकास परियोजना विभाग कोटाबाग द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने की। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी भाग्यवंती पांडे द्वारा उपस्थित महिलाओं व किशोरियों को खून की कमी एनीमिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा गोरा कन्या धन योजना का लाभ लेने के लिए भी जानकारी दी गयी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में भी बताया गया।

पोषण मेले के दौरान बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया। जिसके बाद विजेता व उपविजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने स्वच्छता किट, मास्क, साबुन का वितरण करते हुए सभी से जागरूक रहने को कहा। कार्यक्रम के अंत में पोषण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नीरू, सुनीता, प्रेमलता, गंगा, गीता, कांति, रमा, इंदिरा, सरस्वती, कविता आदि उपस्थित रहे।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

इधर पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास विभाग हल्द्वानी द्वारा ब्लाक हल्द्वानी से पोषण रथ रवाना किया गया। जिसके माध्यम से महिलाओं व किशोरियों को उनके स्वास्थ्य व विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पोषण माह का आयोजन ब्लाक हल्द्वानी के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एवं गावों में जाकर किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल विकास विभाग, महिला शक्ति केंद्र एवं महिला सशक्तिकरण आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर बीडीओ निर्मला जोशी, बाल विकास परियोजना अधिकारी चंपा कोठारी, नमिता पंत, पार्वती कोरंगा, नीता दीक्षित दुर्गा परिहार, गीता राजपूत, कल्पना जोशी, तुलसी आर्या आदि उपस्थित थे।

ब्रेकिंग न्यूज : द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी भी आये कोरोना की चपेट में

हल्दूचौड़ : गोल्डन टच पार्लर में पुलिस का छापा, दो युवतियों समेत पांच हिरासत में


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *