रुद्रपुर। यहां के एक निजी चिकित्सालय की स्टाफ नर्स के कोरोना पाजिटिव आने के बाद फुटेला चिकित्सालय को सील किया जा रहा है। महिला आदर्श नगर कालोनी की रहने वाली है और वह यहां के एक निजी चिकित्सालय में स्टाफ नर्स है। महिला के पड़ोस में रहने वाला दिल्ली से लौटा युवक कुछ दिन पहले कोरोना पाजिटिव पाया गया था। आज महिला के पाजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए तमाम लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इसी क्रम में फुटेला चिकित्सालय को भी सील किया जा रहा है।