देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के आंकड़ों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। लेकिन चिंता वाली बात यह है कि राज्य में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा एक हजार के आंकड़े को पार कर गया है। आज कोरोना के 368 नए मामले सामने आए। इस प्रकार अब तक प्रदेश में 60744 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
वर्तमान समय में केवल 4080 एक्टिव केस हैं। आज आठ मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1001 हो गया। आज देहरादून में 97, टिहरी में 47, नैनीताल में 45, हरिद्वार में 42, उधमसिंह नगर में 22,चमोली में 20, पौड़ी व पिथौरागढ़ में 19—19, रुद्रप्रयाग में 18, बागेश्वर में 13, उत्तरकाशी में 10, चंपावत में 9 और अल्मोड़ा में 7 नए मामले सामने आए।

आज एम्स ऋषिकेश में चार, एसटीएच हल्द्वानी, मैक्स देहरादून और हिमालयन हास्पिटल में एक एक मरीज ने दम तोड़ा। आठवें व्यक्ति की मौत उधमसिंह नगर में हुई में हुई। मृत्यु के बाद जांच में वे कोरोना संक्रमित पाए गए।