सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में निरंतर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब हर किसी को सावधान होने की जरूरत है। आज यहां 41 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिनमें से 25 अल्मोड़ा नगर क्षेत्र से ही हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज मिले पॉजिटिव केंसों में ब्लॉक ताड़ीखेत से 8, ब्लॉक चौखुटिया 4, सोमेश्वर 1, भैंसियाछाना 1, धौलादेवी 1, स्याल्दे 1 केस के अलावा 25 केस अल्मोड़ा व आस—पास के क्षेत्रों से हैं। जिनमें थपलिया, मकेड़ी, शीतलाखेत, जाखनदेवी, न्यू इंद्रा कॉलोनी, धारानौला, खत्याड़ी, कफड़खान आदि मोहल्लों से हैं। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3645 पहुंच चुकी है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3451 है। मौजूदा एक्टिव केस 167 हैं। इन हालातों में चिकित्सकों का कहना है कि बेहद जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें और भीड़—भाड़ वाली जगह में जाने से बचें। जितना आप घर में रहेंगे उतने सुरक्षित होंगे।
…आप घर बैठिये ! अल्मोड़ा में निरंतर बढ़ रही कोरोना सक्रमितों की संख्या, आज 41 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा में निरंतर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब हर किसी को सावधान होने की…