✍️ 10 सूत्रीय मांगों को मनवाकर ही दम लेने का संकल्प
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में ज्ञापन देने के बाद भी उनकी एक भी मांगों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस बार वह अपनी मांगे मनवाकर की दम लेंगे। सोबन सिंह जीना विवि पर कैंपस की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छात्र बुधवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां विभिन्न मांगों को लेकर परिसर में नारेबाजी के साथ धरने पर बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि दो साल से राजनीति विज्ञान का पद रिक्त चल रहा है। सामान्य वर्ग व महिला छात्रवास बंद है। पर्यावरण मित्र की तैनाती नहीं होने से गंदगी का ढेर लगा है। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था ठीक करने, जंतु विज्ञान की लैब परिसर के हैंडओवर नहीं हो पा रहा है। इन समस्याओं को वह कई बार विवि प्रशासन को बता चुके हैं, इसके बावजूद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अब उनके पास अनिश्चिकालीन धरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रकाश वाछमी, हिमांशु कोरंगा, प्रेम दानू,राहुल बाराकोटी आदि मौजूद रहे।