👉 निदेशक को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एनएसयूआइ ने बीडी पांडे कैंपस की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शीघ्र पठन-पाठन और अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कैंपस के निदेशक दीपा कुमारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि छह माह से राजनीतिक विज्ञान विभाग में ताला लगा हुआ है। प्राध्यापक नहीं होने से विद्यार्थियों के सामने संकट पैदा हो गया है। वह विषय लेकर परेशान हो रहे हैं। शीघ्र प्राध्यापक की नियुक्ति की जाए। कहा कि चतुर्थ सेमेस्टर, छठे सेमेस्टर और द्वितीय सेम के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। जबकि प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित नहीं हो सका है। विद्यार्थियों का मनोबल टूट रहा है। सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाली छात्राएं सबसे अधिक परेशान हैं।
उन्होंने कालेज के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उनके साथ अन्याय हो रहा है। कहा कि एनएसयूआइ छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा। उन्होंने तत्काल लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान विवि प्रतिनिधि पंकज कुमार, प्रकाश बाछमी, कमलेश गढ़िया, नीरज जोशी, राहुल बाराकोटी, पंकज कुमार, हिमांशु जोशी, अरुण मिश्रा आदि उपस्थित थे।