✍️ निदेशक के माध्यम से कुलपति को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एनएसयूआई ने बीडी पांडे कैंपस में प्रवेश के लिए सीट बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कुलपति को संबोधित ज्ञापन कैंपस निदेशक को सौंपा। कहा कि यदि छात्रहितों के साथ कुठाराघात हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में एनएसयूआई ने निदेशक को ज्ञापन दिया। कहा कि सीमांत जिले अधिकत छात्र-छात्राएं गांवों में रहते हैं। उच्च शिक्षा के लिए कैंपस में आते हैं। लेकिन सीट कम होने से मायूस रहते हैं। उन्हें दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता है। जिसके कारण छात्राओं के लिए मुश्किल पैदा होती है। कई छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाएंगी। वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने स्नातक में प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाने की मांग की। इस दौरान पंकज कुमार, सागर जोशी, राहुल बाराकोटी, हिमांशु कोरंगा, प्रेम दानू, पंकज धपोला आदि उपस्थित थे।