रानीखेत न्यूज : एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
यहां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। इस मौके पर स्वयं सेवी छात्र—छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में सफाई की, वहां उगी झाड़ियों और खरपतवारों को नष्ट किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित बौद्धिक सत्र में तमाम वक्ताओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। महिला और समाज तथा एनएसएस और युवा जैसे विषयों पर भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कैलाश, पूजा साह, कविता गोस्वामी, भावना पांडे, कोमल, गीतांजलि, रितिका, नताशा, वैशाली, निधि मेहरा आदि ने विचार रखे। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद ने शिविर का उद्घाटन किया। छात्र—छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

शिविर में एनएसए प्रभारी डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. गणेश नेगी, डॉ. कमला, डॉ. पारुल भारद्वाज, डॉ. अंजना दुर्गापाल, डॉ. माया शुक्ला, डॉ. दीपक पांडे, डॉ. नमिता मिश्रा, डॉ. सुमिता गड़कोटी, डॉ. दीपा नंदा, डॉ. पारुल बोरा, डॉ. चंद्रप्रभा भारती सहित अन्य शिक्षक और एनएसएस स्वयं सेवी उपस्थित थे।