नानकमत्ता। स्पर्श गंगा दिवस के मौके पर विभिन्न जिलों में स्वच्छता की मुहिम की आवाज उठाई गई। ऊधम सिंह नगर जिले के श्रीगुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब एनएसएस के स्वयंसेवियों ने नदी किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही घर के आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एनएसएस स्वयं सेवियों ने जलस्त्रोतों में सफाई अभियान चलाया। लोगों को स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने कहा कि स्पर्श गंगा परिवार वर्ष 2009 से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में गंगा की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता के लिए समर्पण भाव से कार्य कर रहा है तथा उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के कोमल मन में यदि बचपन से ही स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाए तो हम स्वच्छ भारत और स्वच्छ गंगा के सपने को पूरा कर सकते हैं। इसलिए स्वच्छता को शिक्षा में सम्मिलित करना आवश्यक है। इधर प्राचार्या डॉ. सीता मेहता ने नमामि गंगे परियोजना की छात्र-छात्राओं को वर्चुवल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी व कहा कि प्रदूषण के चलते नदी और नहरें नाले का रूप ले रही हैं। इनके तटों पर भारी गंदगी रहती है।
अगर हमें नहरें और नदी बचानी हैं तो जनजागरुकता लाने को अभियान चलाना होगा। इस मौके प्रबंधक हरचरन सिंह, अमृतपाल कौर, डॉ. तारा आर्या, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. राजेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, निकिता बिष्ट, शोभा बोरा, पंकज बोहरा, अफ्शा खान, ज्योति राणा, प्रिया कुमारी, मनोज कुमार, हरविंदर सिंह, रोशन कुमार, कवीन्द्र सिंह बोरा, गुलनाज बी, पूनम राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी, महेंद्र गुप्ता, रामकिशन समेत आदि लोग मौजूद थे।