अल्मोड़ा न्यूज: राजकीय महाविद्यालय गरूड़ाबांज के एनएसएस स्वयं सेवियों ने साफ किये धारे-नौले, स्पर्श गंगा दिवस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्पर्श गंगा दिवस सिर्फ एक अभियान नही, बल्कि जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य योजना का नाम है। इस अभियान को सार्थक करने में छात्र-छात्राएं महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय गरूड़ाबांज अल्मोड़ा की एनएसएस इकाई के द्वारा स्पर्श गंगा दिवस बड़े ही सार्थक ढंग से मनाया गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ. राजीव सक्सेना के दिशा-निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दीपाली कनवाल के नेतृत्व में स्वयं सेवियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए जल स्रोतों धारों-नौलों आदि की साफ-सफाई की। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता को जल संरक्षण के विषय में जागरूक भी किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक देवेंद्र कुमार रस्तोगी, डाॅ. छत्रपति पंत, हिमांशु पंत आदि द्वारा जल की महत्ता, स्वच्छता एवं जल प्रदूषण से बचाव आदि पर विचार प्रकट कर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवी गीता पांडे, रोशनी आर्या, मीरा, अल्का, नितिश, पूनम, लीला आदि ने सहभागिता की।