Big Breaking: बागनाथ की नगरी के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले पर इस दफा भी कोरोना का ग्रहण, अब तीन दिन भी नहीं होगा मेला
दीपक पाठक, बागेश्वर
आखिर इस बार भी बागनाथ की नगरी में लगने वाले ऐतिहासिक व प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले को कोरोना के ग्रहण ने अपने आगोश में ले ही लिया। पिछले कुछ समय से इसी बात की आशंका बनी आ रही थी। प्रदेश में कोरोना के नये वैरियंट ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों व सरकार द्वारा जारी एसओपी के मद्देनजर अब तीन दिन भी मेला नहीं लगेगा। यह निर्णय आज डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में ले लिया गया है।
कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रान के बढ़ते मामलों और शासन द्वारा जारी एसओपी के दृष्टिगत के मद्देनजर बागेश्वर में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आज हुई। जिसमें जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सीनियर सीटिजनों सहित अन्य लोगों से सुझाव लिये गए और सुझावो के आधार पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कोविड को लेकर जारी नई गाइडलाइन को हवाला दिया। इसके बाद निर्णय लिया कि अब तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला स्थगति रहेगा। मेले के तहत किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में उत्तरायणी मेले के आयोजन को एक सप्ताह के स्थान पर सिर्फ तीन दिन कराने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने तथा धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन का निर्णय लिया गया था। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय व्यापारियों एवं उत्पादों को मेले में शामिल करने का फैसला लिया गया था। मगर अब पूर्व के इन सभी निर्णयों पर कोरोना के प्रभाव ने पानी फेर दिया। अब मेले में कोई गतिविधियां नहीं करने का निर्णय लिया गया।