बाजपुर। गौरव रोहिला हत्याकांड अभी शांत भी नहीं हुआ है और पुलिस के दुर्व्यवहार का एक और नया
मामला आया सामने आ गया है। ग्राम ठोठूपुरा निवासी राहुल ने पुलिस पर अकारण ही जमकर जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
ग्राम ठोठूपुरा निवासी राहुल पुत्र चेतराम ने बेरिया चौकी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 जनवरी की देर शाम वह घरेलू सामान लेने बेरिया जा रहा था, तभी पुलिस के दो कांस्टेबलों ने उसे बेरिया चौकी के सामने रोक लिया और चालान करने के लिए हजार रुपए की मांग करने लगे। राहुल के विरोध करने पर कांस्टेबल गुस्से में आ गए और राहुल का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए चौकी में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की ।
राहुल का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल सुनील एवं चंदू ने उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। राहुल ने बताया पुलिस कांस्टेबलों ने धमकी दी कि यदि तो किसी के पास शिकायत करने गया तो तुझे शराब के झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे। इस मामले पर एसपी राजेश भट्ट ने कहा कि यदि पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा राहुल के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, इसकी जांच कराई जाएगी और जांच में कॉन्स्टेबल दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।