पीयूष मिश्रा
अयोध्या। राम की पैड़ी के बाद अब सूर्यकुंड को विकसित करेगी योगी सरकार।अयोध्या विकास प्राधिकरण को दिया गया जिम्मा। लगभग 20 करोड़ रुपये से विकसित किया जाएगा सूर्य कुंड।सूर्य कुंड परिसर में बनाई जाएंगी 50 दुकानें। पार्क को किया जाएगा विकसित। बच्चों के लिए बनाए जाएंगे झूले। राम के चरित्र पर दिखाए जाएंगे लेजर शो। बनाए जाएंगे हवन कुंड पर नवग्रह वाटिका।पर्यटकों को कम से कम 3 दिन अयोध्या में रोकने की कवायद में जुटी योगी सरकार। सूर्य कुंड में टिकट भी लगाएगी योगी सरकार। सूर्य कुंड के बाद भरत की तपोस्थली भरतकुंड भी योजना में शामिल।