Udham Singh NagarUttarakhand
अच्छी ख़बर : अब नानकमत्ता और शक्तिफार्म के लोगों को तत्काल मिलेगी 108 की सेवा
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। क्षेत्र के शक्तिफार्म और नानकमत्ता के लोगों को भी तत्काल एम्बुलेंस सुविधा मिल सकेगी। राज्य सरकार ने क्षेत्र के लिए दो एम्बुलेंस दी हैं। सितारगंज क्षेत्र में पहले केवल एक ही 108 एम्बुलेंस थी। जो सितारगंज के साथ ही नानकमत्ता और शक्तिफार्म तक के मरीजों को अस्पताल पहुंचाती थी। इससे मरीजों तक जल्द एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती थी। अब राज्य सरकार ने सितारगंज के नानकमत्ता और शक्तिफार्म के लिए दो एम्बुलेंस भेजीं हैं। इससे दोनों क्षेत्र के लोगों को समय पर एम्बुलेंस सुविधा मिल सकेगी। सीएचसी सितारगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि दोनों क्षेत्रों के लिए एम्बुलेंस मिल गई है। शनिवार से इनका संचालन शुरू कर दिया गया है।