नैनीताल : अब आईआरटी टीम लेगी डोर टू डोर कोरोना सैंपल

नैनीताल। जिला प्रशासन द्वारा जी.आई.एस प्रणाली का उपयोग करते हुए कोरोना संक्रमण पर रोकथाम किये जाने हेतु तैयार किये मानक प्रचालन विधि (एस.ओ.पी) की उपयोगिता…




नैनीताल। जिला प्रशासन द्वारा जी.आई.एस प्रणाली का उपयोग करते हुए कोरोना संक्रमण पर रोकथाम किये जाने हेतु तैयार किये मानक प्रचालन विधि (एस.ओ.पी) की उपयोगिता के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण उत्तराखण्ड शासन देहरादून को 5 अक्टूबर को अर्द्ध शासकीय प्रेषित पत्र करते हुए प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इस अभिनव एंव उपयोगी मानक विधि को रैपलिकेट कराए जाने का अनुरोध किया गया है। ज्ञात है कि इस प्रक्रिया के अन्तर्गत डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में कोविड-19 वायरस से गम्भीर रूप से संक्रमित एंव मृत हुए व्यक्तियों की सूचना गूगल स्प्रेडशीट पर नियमित अद्यतन रखते हुए इनका विवरण जीआईएस पोर्टल पर विश्लेषण करने के उपरान्त कोरोना संक्रमण हेतु अतिसंवेदनशील क्षेत्रों (क्लस्टर) का चिन्हीकरण नियमित रूप से किया जा रहा है।

चिन्हित किये गये क्लस्टर्स में केटेनमेंट करते हुए आईआरटी टीमों के माध्यम से सघन डोर टू डोर चिकित्सकीय परीक्षण, सैम्पलिंग, कॉन्टेक्ट टेसिंग एंव आईईसी द्वारा वृहद प्रचार-प्रसार कर संक्रमण रोकथाम की कार्यवाही की जा रही हैं उक्त प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रथमतः हल्द्वानी नगर क्षेत्रान्तर्गत 15 अतिसंवेदनशील वार्डो की सूचना जीआईएस पोर्टल से प्राप्त की गई तथा 3-3 वार्डो के कुल 5 क्लस्टर गठित करते हुए केटेनमेंट क्षेत्र निर्धारित करते हुए आईआरटी टीमों से कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्यवाही कराई गई। नियमित रूप से कोरोना संक्रमित गम्भीर मरीजों एंव कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों का गूगल स्प्रेडशीट पर अपलोड विवरण जीआईएस पोर्टल पर मैप किये जाने से पूर्व चिन्हित क्षेत्रों में मानक प्रक्रिया के अन्तर्गत संक्रमण रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही करने के उपरान्त इन क्षेत्रों में संक्रमण न्यून होना पाया।

साथ ही संक्रमण रोकथाम हेतु तैनात टीमों द्वारा कंटेनमेंट प्रक्रिया तय करने में काफी सहजता हुई है। परिणामस्वरूप अद्यतन आंकड़ो को जीआईएस पोर्टल पर मैप करते हुए हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत 22 वार्डो एंव 2 अर्द्धशहरी क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए कुल 8 क्लस्टर चिन्हित किये गये है। कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु चिन्हित किये अतिसंवेदनशील वार्डो में आवास-विकास, सुभाषनगर गोविन्दपुरी, राजपुरा, तल्लीबमौरी, मल्ला गोरखपुर, बमौरी बंदोबस्ती, आर्दश नगर, मानपुर, हल्द्वानी तल्ली, मानपुर उत्तर, हल्द्वानी तल्ली, गौजाजाली उत्तर, मुखानी-2,3 व 5, पालीशीट, जवाहर ज्योति, बमौरी मल्ली, लोहरियासाल तल्ला/मल्ला, कुसुमखेडा पश्चिम/पूर्वी आदि वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में करायत चतुर सिंह एंव देवलचौड़ सम्मिलित है। जीआईएस पोर्टल से चिन्हित इन कंटेनमेंट क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आईआरटी टीम द्वारा डोर टू डोर सघन परीक्षण, सैम्पलिंग कान्टेक्ट ट्रेसिंग एंव आईईसी द्वारा वृहत प्रचार-प्रसार कार्य किया जा रहा है।

खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए Click Now
Link

पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का, जानें खासियत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *