खुशखबरी : अब सीएनई लेकर आया दैनिक प्रश्नोत्तरी ‘अब हर रोज घर बैठें जीतें’

हल्द्वानी। सीएनई मीडिया हाउस साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी के बाद अपने पाठकों के लिए दैनिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता लेकर आया है। अंतर यह है कि पाठकों को हर…




हल्द्वानी। सीएनई मीडिया हाउस साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी के बाद अपने पाठकों के लिए दैनिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता लेकर आया है। अंतर यह है कि पाठकों को हर रोज पुरस्कार दिए जाएंगे। सीएनई मीडिया हाउस के निदेशक दीपक मनराल ने बताया कि साप्ताहिक प्रतियोगिता में पाठकों के उत्साहवर्धक रुचि को देखते हुए इस प्रतियोगिता को अब दैनिक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हर रोज ​तीन सवाल पूछे जाएंगे। तीनों बहु विकल्पीय सवालों के जवाब पाठकों को हर रोज देने होंगे। प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क दस रुपये रखा गया है। सही जवाब देने वाले पांच पाठकों को 100—100 रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में देश भर में कहीं से भी सीएनई पाठक हिस्सा ले सकते हैं।पुरस्कारों की घोषणा जवाब मिलने के एक दिन बाद की जाएगी। विजेताओं को उनके यूपीआई के माध्यम से कैश प्राइज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति कितने बार भी जवाब भेज सकता है। लेकिन हर बार इंट्री फीस जमा करनी होगी।

सीएनई मीडिया हाउस की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अब हर रोज घर बैठे जीतो में आज के सवाल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *