अल्मोड़ा। विकासखंड धौलादेवी के वाशिंदे सूचना क्रांति के इस दौर में भी शासन—प्रशासन व संबंधित विभागों की उदासीनता का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं। यहां के नागरिकों का दर्द यह है कि उनके क्षेत्र में जनता की सहूलियतों के लिए कुछ भी नही किया गया है। अतएव उन्हें मामूली से कार्यों के लिए भी 60 से 70 किमी की दूर तय करते हुए जिला मुख्यालय आना पड़ता है।
समस्या से आजिज नागरिकों ने आज भनोली के उप जिलाधिकारी के माध्यम से डीएम अल्मोड़ा को दिए ज्ञापन में समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण करने की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन को बताया कि विकासखंड धौलादेवी अंतर्गत कहीं भी आधार केंद्र नही है, जिससे जनता को आधार कार्ड बनाने में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए श्रम विभाग में पंजीकरण की सुविधा विकासखंड मुख्यालय में ही करने की मांग की। उन्होंने बताया कि धौलादेवी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक अदद पास बुक प्रिंट की मशीन तक नही लगी है, जिससे बैंक खाता धारक बहुत परेशान रहते हैं।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान मोहन सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गैड़ा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अल्मोड़ा राजन जोशी, जगदीश प्रसाद, राजू नेगी सहित कई लोग शामिल थे।
रोचक ख़बरों के लिए हमारे चैनल CNE TV को subscribe करना न भूलें