Bageshwar News: समयबद्ध तरीके से काम करें नोडल अधिकारी—विनीत, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

सीएनई रिपोर्टर, ​बागेश्वरजिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से करें। प्रतिदिन की रिपोर्ट…

सीएनई रिपोर्टर, ​बागेश्वर
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से करें। प्रतिदिन की रिपोर्ट उहें भी उपलब्ध कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी।
यह निर्देश उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है, इसलिए सभी आरओ कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर लें। नामांकन में प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही अनुमन्य हैं, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को निर्देश दिए कि मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। उन्हें सरल भाषा में समझाएं। ईवीएम मशीन संचालन का भलीभांति प्रशिक्षण दें।। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिको के जो भी शंका एवं जिज्ञासाएं हो, उन सब का प्रशिक्षण में ही समाधान कर लें, तांकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रचार वाहनों की अनुमति अनिवार्य है, कोई भी वाहन बिना अनुमति के प्रचार करता हुआ पाए जाने पर सीज सीज करने की कार्रवाई करें, साथ ही वाहन का व्यय संबंधित पार्टी/प्रत्याशी के खाते में जोड़े। उन्होंने नोडल अधिकारी दिव्यांग को निर्देश दिए कि मतदान के दिन दिव्यागजनों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो। समय रहते डोली, व्हील चेयर की व्यवस्था करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, परियोजना निदेशक संजय सिंह, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *