मोटाहल्दू न्यूज : भू-आधिपत्य अधिकारी के सामने नहीं पहुंचे एनएच अधिकारी, ग्रामीणों में रोष,पुनः पैमाइश करने के दिए निर्देश!
मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग 87/109 चौड़ीकरण की चपेट में आ रहे पाडलीपुर गांव के लगभग 4 दर्जन परिवारों ने विगत दिनों भूमि अधिपति अधिकारी कार्यालय नैनीताल में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी इसमें ग्रामीणों का कहना था कि एनएच के अधिकारियों की मिलीभगत से गलत तरीके से पाडलीपुर के ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। क्योंकि हाईवे निर्माण कर रही कंपनी द्वारा सड़क का एक हिस्सा पाडलीपुर में तैयार कर दिया गया है और दूसरी और जहाँ सड़क का निर्माण होना था वहां भवानीपुर कृष्णा गांव के लोगो को मुवावजा भी दे दिया गया है।
पाडलीपुर गांव के ग्रामीण विक्की पाठक का कहना है कि ग्रामीणों को पूंजीपतियों के दबाव में आकर संबंधित अधिकारियों के द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है और उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया जा रहा है। अगर इस बीच किसी परिवार के साथ अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार एनएच, सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारी व भूमि अधिपति अधिकारी कार्यालय के अधिकारी रहेंगे। अगर गलत तरीके से हाइवे का निर्माण हुआ तो वह ग्रामीणों के साथ सड़को पर उतर जाएंगे।
आज हलद्वानी तहसील स्थित भूमि आधिपत्य अधिकारी कार्यालय में विशेष भूमि आधिपत्य अधिकारी एनएस नबियाल के समक्ष आपत्तियों का निस्तारण हुआ। लेकिन एनएच के अधिकारियों के ना पहुंचने से ग्रामीणों ने अपना रोष व्यक्त करा और ग्रामीणों ने मांग की एनएच का अगर सही तरीके से निर्माण नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण अपने परिवार के साथ सड़क पर आ जाएंगे, इस संबंध में बोलते हुए विशेष भूमि आधिपत्य अधिकारी एनएस नबियाल का कहना था कि तैयार प्लान के तहत कार्रवाई की जा रही है खेत नंबर 252 से हल्द्वानी की ओर 60 मीटर व नीचे की ओर 45 मीटर में निर्माण होना है, सर्विस लाइन के विषय में एनएच कार्रवाई करता है, सड़क के आसपास की जमीन एनएचआई को सौंप दी गई है और इस जमीन का दाखिल खारिज भी एनएचआई के नाम हो चुका है। अगर नपाई में गलती हुई है तो पुनः नपाई की जाएगी बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाएगा।इस दौरान मुख्य रूप से विक्की पाठक, गगन जोशी, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, गिरीश चन्द्र जोशी, जीवन बिरखानी, घनश्याम भगत, दीप भट्ट, राजेन्द्र शर्मा, मनोज बिष्ट, राधा बल्लभ पाठक, शेखर जोशी, पुष्पा मेहता, भगवती देवी, बसंती देवी, नीमा जोशी, दीपा पाठक, कमला पाठक, इंद्रा डोंठाल, तारा थापा, सहित तमाम लोग मौजूद थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी खबरें उनके मोबाइल पर नहीं मिल रही हैं तो कृपया नीचे दिए गए लिंक को उनसे साझा कर क्लिक करने को कहें