कालाढूंगी ।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नवनियुक्त मण्डल अध्य्क्ष तस्लीम कुरैसी, जिला मीडिया प्रभारी शाकिर हुसैन, जिला मंत्री मो,रज्जाक,उर्फ राजा,जिला कार्यकरणी सदस्य,अबरार सलमानी, का स्वागत वार्ड 4 की सभासद नसीम जहां के नेतृत्व में किया गया।इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो ने मोर्चे के जिला अध्य्क्ष मेहबूब अली सहित प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा, सहित सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया व पार्टी हित मे कार्य करने की बात कही व अल्पसंख्यक समाज से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करे। महंदी सलमानी, रमजनी सलमानी ,इरफान अली सहजाद,हुसैन, कमरूदीन, इनायत अली,जाहिद अली,नजाकत अली,रानी,समीर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।