बागेश्वर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें आशा, एएनएम, फार्मासिस्ट, बाल विकास कर्मचारी आदि मौजूद रहे। उन्हें नवजात शिशु की सुरक्षा और देखभाल के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
कपकोट नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि नवजात शिशु की देखभाल और सुरक्षा का जिम्मा मां पर होता है। लेकिन जानकारी के अभाव में माताएं कई बार बच्चे की उचित देखरेख नहीं कर पातीं हैं। जिसमें आशा, एएनएम का विशेष रोल है। वह प्रसूता को जानती हैं और सरकार की योजनाएं भी उन तक पहुंचातीं हैं। प्रशिक्षण के बाद उनका दायित्व बढ़ा है। वह नवजात की सुरक्षा आदि के बारे में माताओं तक भी यह लाभ पहुंचाएंगे।
दुबई में खेलेंगे बागेश्वर के रोहित दानू, जिले में खुशी की लहर
उन्होंने नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिशुओं को चिह्नित करने और उनके उपचार, खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। इस दौरान डॉ. अनुभा कुमार, डॉ. जितेश कुमार, डॉ. बृजेश कुमार, मनोज कोरंगा, नीरज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
पिथौरागढ़-अल्मोड़ा जिले में खुले कई मार्ग, देखें रूट अपडेट की जानकारी