HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल कालेजों में होंगे नए मतदाता...

हल्द्वानी न्यूज: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल कालेजों में होंगे नए मतदाता पंजीकरण: डीएम

हल्द्वानी। कोविड-19 के दृष्टिगत आगामी 25 जनवरी को जनपद में विगत वर्षों की भाॅति राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित जाएंगे। जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा प्रत्येक मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा शपथ दिलायी जायेगी। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे मतदाता दिवस के अवसर पर निर्दिष्ट स्थानों पर शपथ आयोजन की व्यवस्थाऐं पूर्व में सुनिश्चित करा लें तथा निर्धारित तिथि को उपस्थित रहकर अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदताओं व जन सामान्य को शपथ दिलायें। इस कार्यक्रम में मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा तथा कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के मानकों के साथ ही सैनिटाईजेशन की भी व्यवस्था की जाये।

बंसल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेवल अधिकारी निर्वाचक नामावली का अवलोकन करते हुए अर्ह नागरिकों, नव विवाहितों, युवाओं एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने की कार्यवाही सुनिश्चि करें। इसके साथ ही जनपद के सभी महाविद्यालयों में पात्र छात्र-छात्राओं के फार्म 6 भी भरवा कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि वह मतदाता शपथ का मैटर निर्धारित तिथि से पूर्व सभी स्थानों पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments