HomeUttarakhandAlmoraहल्द्वानी : नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा को जाने वाले वाहनों के लिए...

हल्द्वानी : नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा को जाने वाले वाहनों के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू

हल्द्वानी। कलसिया पुल की वजह से काठगोदाम में रोजाना लग रहे जाम को देखते हुए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यहां वन-वे व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत पहाड़ से वाहन सीधे काठगोदाम होते हुए हल्द्वानी में प्रवेश कर सकेंगे। जबकि मैदानी क्षत्रों से हल्द्वानी होते हुए पहाड़ जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। यह व्यवस्था शनिवार से लागू होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था से लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।

यह रहेगी व्यवस्था
1- बरेली रोड़ से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्ना सेंटर से पंचायतघर से आरटीओ रोड़ से होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।

2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायत घर से आरटीओ रोड़ होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।

3- समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड़ पर खड़े किये जायेंगें।

4- सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड़ पर खड़े किये जायेंगे।

5- मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 10 बजे से सुबह 05 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते हैं अन्यथा गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।

यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड – सीएम धामी

25 मार्च को योगी के शपथ ग्रहण समारोह में ये दिग्गज होंगे शामिल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments