Almora News: पोस्टर प्रदर्शनी के जरिये बच्चों में जगाई नई सोच

➡️ ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा की जल संरक्षण की पहल➡️ इशिका, रुचि व निकिता अपने वर्ग में अव्वल रहीसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा ने…

➡️ ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा की जल संरक्षण की पहल
➡️ इशिका, रुचि व निकिता अपने वर्ग में अव्वल रही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा ने गत वर्षों की भांति इस बार भी पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति बच्चों में नई सोच जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। यह आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिसका विषय ‘जल संवर्धन, जल संरक्षण एवं उपयोगिता’ दिया गया। इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा शहर के 25 विद्यालयों के डेढ़ सौ बच्चों ने शिरकत की।

यहां रैमजे इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित प्रदर्शनी तीन वर्गों में हुई। जिसमें जूनियर वर्ग (कक्षा 1-5), सब जूनियर वर्ग (कक्षा 6-8) व सीनियर वर्ग (कक्षा 9-12) के बच्चों ने प्रदर्शनी लगाई। फाइन आर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल ने बच्चों के पोस्टरों का आंकलन किया और तीनों वर्गों के परिणामों की घोषणा की। इससे पहले इस प्रदर्शनी का शुभारंभ रैमजे इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनय विल्सन ने रिबन काटकर किया। घोषित परिणामों के अनुसार जूनियर वर्ग में सेंट एगनेस जूनियर हाईस्कूल की इशिका जोशी प्रथम, जीपीएस एनटीडी के गणेश थापा द्वितीय व न्यू इंसपीरेशन पब्लिक स्कूल के गुरुशरण मल्होत्रा तृतीय रहे।

सब जूनियर वर्ग में गुरु अकादमी की रुचि जनोटी प्रथम, बीरशिवा स्कूल की भूमिका कांडपाल द्वितीय व विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर की कनिष्का तृतीय रही। सीनियर वर्ग में जीजीआईसी एनटीडी की निकिता शैली ने प्रथम, विवेकानंद इन्टर कालेज के प्रांजल कश्यप ने द्वितीय व जीजीआईसी एनटीडी की अंजली आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रो. जेएस रावत ने बच्चों उनके पोस्टर्स के संबंध में संवाद किया। कार्यक्रम में उन्होंने वर्तमान में नदी पुनर्जनन की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव डा. वसुधा पंत ने कार्यक्रम का उद्देश्य समझाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के कला संकाय की विभागाध्यक्ष डा. सोनू द्विवेदी, डा. जेसी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, रीता, कल्याण मनकोटी, आकर्षण बोरा, मंजू जोशी समेत तमाम लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *