सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
यहां नेपाली मजदूर के हत्यारोपी को पुलिस ने मुनार से गिरफ्तार कर लिया है। नेपाली मजदूर की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। बीते 17 जनवरी को नवीन भट्ट पुत्र किशनानंद निवासी कनोटी, खेती, जिला अल्मोड़ा ने थाने में तहरीर दी।
तहरीर में कहा गया कि 16 जनवरी की शाम लगभग छह बजे मुनार में प्रवीण सिंह के मकान में किराए पर रह रहे मजदूर 28 वर्षीय बुद्धि राम पुत्र सेतिराम निवासी चिसापानी, नेपाल की हत्या हो गई। प्रकाश नेपाली पुत्र हरे नेपाली निवासी के साथ उसका झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि धारा 302 में मामला दर्ज है। विवेचना उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह कर रहे हैं। आरोपित से लकड़ी की फंटी, घन, चाकू आदि भी बरामद की गई हैं। उसे अदालत में पेश किया जाएगा।