सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हिंदू जागरण मंच द्वारा कथित रूप से धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है। हिंदू जागरण मंच ने आन लाइन बैठक कर मांग करी कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हिंदू जागरण मंच के अल्मोड़ा जिले के जिला अध्यक्ष अभय साह ने कहा कि विगत दिनों एक युवक द्वारा द्वाराहाट में कथित रूप से खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर धार्मिक उन्माद फैलाने का जो प्रयास किया है वह सहन करने योग्य नहीं है। प्रशासन को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी ने कहा कि पहाड़ की शांत वादियों में इस प्रकार की घटनाएं होना भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। इसके लिए पहाड़ के जनमानस को सचेत रहना होगा तथा बाहर से आने वाले ऐसे उन्मादी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आज प्रशासन की नाक के नीचे इस प्रकार की घटना हो रही है, इस पर त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो मंच आगे पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में जिला अध्यक्ष अभय साह, युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष अमन नज्जौन, प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, महामंत्री पवन पांडे, विकास कनौजिया, विद्यालय टवाल, बिंदु भंडारी, आरती गुप्ता, भुवन पाठक, अभय उप्रेती, नीरज जोशी, गिरीश बोरा, तनुज पाण्डे आदि उपस्थित थे।