अल्मोड़ा : परंपरा व आस्था पर कोरोना की मार ! न तो रावण परिवार का निकलेगा जलूस, ना ही होंगे देवी भागवत, रामलीला आयोजनों को भी अनुमति नही, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोरोना काली छाया अल्मोड़ा के ऐतिहासिक व विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव पर भी पड़ रही है। इस बार दशहरा महोत्सव केवल प्रतीकात्मक होने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना काली छाया अल्मोड़ा के ऐतिहासिक व विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव पर भी पड़ रही है। इस बार दशहरा महोत्सव केवल प्रतीकात्मक होने जा रहा है। यहां सिर्फ रावण का पुतला बनेगा और कोई आतिशबाजी नही होगी। पुतला दहन में भी आम जनता हिस्सा नही ले सकेगी। यही नही दुर्गा महोत्सव के दौरान देवी भागवत कार्यक्रम भी नही होंगे तथा धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान भी मंदिरों से लाउडस्पीकरों का प्रयोग नही किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि आज उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि दुर्गा महोत्सव एवं दशहरा महोत्सव-2020 के आयोजन के सम्बन्ध पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

नही होंगे देवी भागवत

जिसमें दुर्गा महोत्सव समितियों के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष कोविड-19 के दृष्टिगत किसी भी दुर्गा समिति द्वारा देवी भागवत कार्यक्रम आयोजित नहीं कराया जायेगा तथा दुर्गा की मूर्ति भी छोटे स्वरूप में निर्मित की जायेगी। समितियों द्वारा मात्र पूजा-अर्चना करायी जायेगी, जिसमें समितियों के सदस्यों द्वारा ही प्रतिभाग किया जायेगा, बाहरी व्यक्तियों/दर्शकों की उपस्थिति वर्जित रहेगी। पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि समितियों के पदाधिकारियों द्वारा वर्तमान में कोविड-19 से सम्बन्धित जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा।

लाउड स्पीकर होंगे प्रति​बन्धित

उप जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्गा महोत्सव के दौरान किसी भी दशा में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न किया जाय तथा दुर्गा समितियों के द्वारा अपने-अपने मूर्ति निर्माण स्थल से निम्नानुसार निर्धारित मार्ग से होते हुए ही मूर्ति विसर्जन स्थल क्वारब पर 30-30 मिनट के अन्तराल पर मूर्तियों का विसर्जन किया जायेगा एवं बाजार क्षेत्र में मूर्तियों की परिक्रमा/जुलूस किसी भी दशा में नहीं निकाला जायेगा।

इस तरह होगा मूर्ति विसर्जन

मूर्ति विसर्जन हेतु लक्ष्मेश्वर दुर्गा समिति प्रातः 10ः30 बजे से गैस गोदाम रोड-लोअर माल रोड-करबला-क्वारब जायेगी, पातालदेवी दुर्गा समिति प्रातः 11ः00 बजे गैस गोदाम रोड-लोअर माल रोड-करबला-क्वारब जायेगी, ढूंगाधारा दुर्गा समिति प्रातः 11ः30 बजे आयकर भवन-फलसीमा-धारानौला-करबला-क्वारब जायेगी, गंगोला मोहल्ला समिति अपराह्न 12ः00 बजे, थाना बाजार-आर्मी गेट-करबला-क्वारब जायेगी, लाला बाजार समिति अपरान्ह् 12ः30 बजे, होटल शिखर-टैक्सी स्टेण्ड-लोअर माल रोड-करबला-क्वारब जायेगी, राजपुरा समिति अपराह्न 1ः00 बजे धारानौला रोड से होते हुए क्वारब पहुॅचेगी, चैघानपाटा समिति अपराह्न 1ः30 बजे करबला होते हुए क्वारब पहुॅचेगी, धारानौला समिति अपराह्न 2ः00 बजे करबला होते हुए क्वारब पहुॅचेगी, आफीसर्स कालोनी समिति अपराह्न 2ः30 बजे करबला होते हुए क्वारब पहुॅचेगी, इन्द्रा कालोनी समिति अपराह्न 3ः00 बजे करबला होते हुए क्वारब पहुंचेगी।

नन्दादेवी में मात्र नवमी के दिन 2ः30 घण्टे की रामलीला, कर्नाटकखोला में वर्चुअल रामलीला

बैठक में रामलीला समितियों के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के दृष्टिगत किसी भी समिति (कर्नाटकखोला/नन्दादेवी को छोड़कर) रामलीला का आयोजन नहीं कराया जायेगा, मात्र पूजा-अर्चना से सम्बन्धित कार्य ही समिति के सदस्यों द्वारा कोविड-19 से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न कराया जायेगा। कर्नाटकखोला में वर्चुअल रामलीला एवं नन्दादेवी में मात्र नवमी के दिन 2ः30 घण्टे की रामलीला का आयोजन बिना दर्शकों के किया जायेगा तथा इस का लाइव प्रसारण सम्बन्धित रामलीला कमेटी के स्तर से कराया जायेगा।

सिर्फ रावण का पुतला बनेगा

बैठक में दशहरा महोत्सव समिति द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष कोविड-19 के दृष्टिगत सूक्ष्म रूप से दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मात्र नन्दादेवी रामलीला कमेटी द्वारा पुतला दहन स्थल पर ही एक रावण का पुतला निर्मित किया जायेगा तथा अन्य किसी भी रामलीला समिति द्वारा कोई पुतला निर्माण नहीं किया जायेगा।

पुतला दहन इस बार टैक्सी स्टैंड के सामन पार्क में

उन्होंने बताया कि पुतला दहन स्थल के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कोविड-19 के दृष्टिगत पुतला दहन कार्यक्रम टैक्सी स्टैण्ड, अल्मोड़ा के सामने रिक्त मैदान पर समय सायं 06ः00 बजे किया जायेगा तथा पुतला दहन के दिवस पर राम डोला के साथ मात्र 50 पदाधिकारियों द्वारा ही जुलूस में प्रतिभाग किया जायेगा। जिनके नाम दशहरा महोत्सव समिति द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं उपजिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जायेंगे। साथ ही इस वर्ष पुतला दहन के दौरान आतिशबाजी नहीं की जायेगी तथा पुतला दहन स्थल पर दशहरा समिति के पदाधिकारियों के अतिरिक्त अन्य बाहरी व्यक्तियों/दर्शकों का जाना वर्जित होगा।

बाहरी व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति नही

उपजिलाधिकारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी दशा में कार्यक्रमों में बाहरी व्यक्तियों को प्रतिभाग करने की अनुमति नही दी जायेगी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी तथा सम्बन्धित समिति द्वारा अपने-अपने वालिन्टियर नियुक्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा उक्त अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *