HaridwarUttarakhand

रुड़की : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का ब्रिगेडियर के. वेणुगोपाल ने किया निरीक्षण, कैडेट्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर


रुड़की। आज बुधवार को 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की का एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के. वेणुगोपाल, सेना मेडल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम वाहिनी के एनसीसी कैडेट्स ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात उनके द्वारा वाहिनी में तैनात समस्त पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ से मुलाकात की गई।

इसी दौरान वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह ने वर्ष 2021-22 में वाहिनी के कुछ उत्कृष्ट कैडेट्स से ग्रुप कमांडर से मुलाकात कराई। उन्होंने इन कैडेट्स से मिलकर अत्यधिक प्रसन्न हुए व कैडेट्स को भविष्य में अधिक मेहनत कर सेना में अधिकारी बनने हेतु आशीर्वाद दिया। इसके उपरांत ग्रुप कमांडर ने वाहिनी का निरीक्षण किया व वाहिनी द्वारा एनसीसी कैडेट्स हेतु चलाए जा रहे ट्रेनिंग, सामाजिक कार्यों की जानकारी ली तथा बटालियन के अधीनस्थ सभी महाविद्यालय व विद्यालयों में ट्रेनिंग हेतु वाहिनी द्वारा वर्ष 2022-23 के लिये बनाए गए रोड मैप को जांचा गया।

कमांडर साहब द्वारा वाहिनी को एनसीसी कैडेट्स को और अधिक ट्रेनिंग देने हेतु निर्देशित किया गया जिससे अधिक से अधिक कैडेट्स गणतंत्र दिवस समारोह, थल सेना कैंप आदि शिविरों में प्रतिभाग कर सकें व भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सके। साहब द्वारा वाहिनी को एनसीसी के अधिक प्रचार-प्रसार करने करने हेतु भी सुझाव दिया गया जिससे की आम जन को एनसीसी से होने वाले लाभों लाभो के बारे में अवगत कराया जा सके।

इस अवसर पर वाहिनी के सूबेदार मेजर बिजेंदर सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह बिष्ट, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, बीएचएम राकेश, हवलदार बृजमोहन, हवलदार कलम सिंह, हवलदार शैलेंद्र, हवलदार गजेंद्र व सिविल स्टाफ में प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, कार्यालय अध्यक्ष ट्रेनिंग रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, डीईओ प्रदीप, संदीप, मीनाक्षी, विमल, पुरुषोत्तम, सुनील राजवीर, सुभाष, रविंदर आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड : ऋषिकेश विधानसभा से विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने संस्कृत में ली मंत्री पद की शपथ

लालकुआं : रेलवे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 31 वर्षीय युवक, दर्दनाक मौत

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, आठ मंत्रियों ने भी ली शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती