ब्रेकिंग न्यूज : अक्टूबर में शुरू होगा नवाबी रोड-मुखानी नहर कवरिंग कार्य

हल्द्वानी । भारतीय स्टेट बैंक से नवाबी रोड़-मुखानी नहर कवरिंग कार्य वर्षाकाल उपरान्त अक्टूबर से प्रारम्भ होगा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने नहर…

हल्द्वानी । भारतीय स्टेट बैंक से नवाबी रोड़-मुखानी नहर कवरिंग कार्य वर्षाकाल उपरान्त अक्टूबर से प्रारम्भ होगा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने नहर कवरिंग संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि निर्माण संस्था लोनिवि, अधिशासी जल संस्थान,विद्युत व टेलीफोन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए प्रथम फेज में एसबीआई से नवाबी रोड़ तक नहर कवरिंग की जद में आ रही पेयजल लाईन, विद्युत पोलो, टेलीफोन लाईनों को शिफ्ट कराये ताकि वर्षाकाल के बाद निर्धारित समय में नहर कवरिंग कार्य प्रारम्भ किया जा सके।
आयुक्त ने नहर कवरिंग कार्य संस्था लोनिवि अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ठेकेदार की कार्यक्षमता व रिसोर्स की उपलब्धता में सामंजस्य बनाते हुए कार्ययोजना बनायें तथा जनहित का संज्ञान हेतु हुए भी अभी से धनराशि को मांग शासन से करें तांकि सितम्बर तक धनराशि प्राप्त हो सके। अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह रावत ने बताया कि एसबीआई से नवाबी रोड़ -मुखानी तक नहर कवरिंग कार्य 2016 में 8.51 करोड़ की धनराशि स्वीकृति हुई है तथा नहर कवरिंग क्षेत्र में आ रहें विद्युत, जल संस्थान, टेलीफोन विभाग 65 लाख की धनराशि अपनी-अपनी लाईनें विस्थापन हेतु दे दिये गये है। अधिशासी अभियंता लोनिवि एचएस रावत ने बताया कि प्रथम फेज में एसबीआई से नवाबी रोड़ तक कवरिंग कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कुछ जगह पाइप लाईन शिफ्ट कर दी है व कुछ जगह शिफ्ट करनी शेष है तथा कुछ जगह पर नहर की दीवार से मकान बनाकर अतिक्रमण भी किया गया है। जिस पर आयुक्त ने सितम्बर से पूर्व विद्युत, पेयजल, टेलीफोन लाईनें शिफ्ट कर ली जाये व अतिक्रमण पर नोटिस दिये जाए। मेयर डाॅ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि 1984 से पूर्व यह एक बरसाती नाला था जिसको बाद में सिचंाई विभाग द्वारा चैडीकरण कर नहर बनायी गई। उन्होने कहा कि नहर किनारे लोगो के मकान नहर से पुराने है तथा उनके नक्शे भी पास है।
इसके उपरान्त आयुक्त हयांकी ने अधिकारियों के साथ हल्द्वानी तहसील भवन की डीपीआर पर चर्चा कर जानकारियां ली, साथ ही नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण द्वारा तहसील भवन के पास काॅमशियल कम्पलैक्स बनाने का प्रोजेक्ट व उपजिलाधिकारी कार्यालय के पास नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण तथा हाउसिंग प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण रोहित मीणा, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, अपर जिलाधिकारी एस.एस. जगंपागी, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सचिव एनडीडीए पंकज उपाध्याय,सिचांई संजय शुक्ला, जल संस्थान विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियंता लोनिवि एचएस रावत, सिचांई तरूण बंसल आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *