⏩ पुलिस ने दबोचा शातिर चोर तौफीक
⏩ नशे की लत के लिए करता है चोरियां
CNE REPORETER, HALDWANI
पुलिस ने शहर में हुई सनसनी चोरी की घटना का महज 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए कुल 4 लाख 70 हजार रूपये की नगदी व 30 हजार का मोबाईल भी किया बरामद कर लिया है।
इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, जिसका पूर्व से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है। खास बात यह है कि चोर महज 21 साल है और नशे की लत पूरी करने को चोरी करता है। वह न केवल छत के रास्ते घर में बेखौफ दाखिल हुआ, बल्कि चोरी से पहले उसने आराम से बैठकर घर में रखी वोदका (शराब) की बोतल से शराब भी पी।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
गत 23 सितंबर को चक्षु तेजवानी पुत्र एसएस तेजवानी निवासी धर्मपाल कालोनी बरेली हल्द्वानी ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में चैनल गेट का ताला तोड़कर घर से 06 लाख रूपया नगद व एक मोबाईल सैमसंग ए 51 व पर्स से 5 हजार रूपये चोरी कर लिए हैं। जिस पर कोतवाली हल्द्वानी में धारा 380/457 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना उनि हरिराम प्रभारी चौकी मेडिकल के सुपुर्द की गयी।
प्रारम्भिक विवेचना में वादी के घर से 4 लाख 40 हजार नगद व 30 हजार रूपये का कीमती मोबाइल फोन (कुल 4 लाख 70 हजार) चोरी जाना प्रकाश में आया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से 03 टीमें का गठित की गयी। उक्त टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का भली भांति अवलोकन कर, पुराने चोरों का सत्यापन किया गया। एक मुखबिर की सूचना पर 24 सितंबर, 2022 को ही गांधी इण्टर कालेज हल्द्वानी के गेट के पास से आरोपी तौफीक पुत्र मसीत निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को चारी की रकम व माबइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसे दिया चोरी की घटना को अंजाम –
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि वह नशे का लती है और अपने आदतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता है। उसने 23 सितंबर की रात्रि में चक्षु तेजवानी के घर में छत से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान उसने वादी के घर में रखी वोदकी की बोतल से शराब भी पी।
एसएसपी भट्ट ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पूर्व से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र सिंह चौधरी के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता, उप निरीक्षण हरि राम, संजीत राठौड़, गुलाब सिंह तथा कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, घनश्याम रौतेला, प्रदीप, इसरार नवी व जगदीश भारती शामिल रहे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।