मोटाहल्दू न्यूज : कोरोना को हराकर घर पहुँचे विधायक दुम्का, घर मे रहेंगे आईसोलेट

विक्की पाठक
मोटाहल्दू। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन चन्द्र दुम्का कोरोना को हराकर वापस अपने निवास पहुँच चुके है, लेकिन अभी वह अपने घर मे ही होम आइसोलेट रहेंगे। यह जानकारी स्वयं विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने अपने फेसबुक पेज में शेयर की है, जिसमे उन्होंने कहा है, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 3/9/20 को सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती हो गए थे तथा 11/9/20 को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सायं वह हल्दूचौड़ स्थित निवास पर आ गए है, उन्होंने कहा कि इस मध्य मुझे तथा मेरे परिवार के मार्फत शीघ्र स्वस्थ होने की सम्मानित जनता के शुभकामना सन्देश लगातार मिले। मैं व मेरे परिवार के लिये आप लोगों द्वारा व्यक्त शुभकामनाओं भावनाओं से मै अभिभूत हूं तथा आप सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ। फिलहाल विधायक दुम्का अभी 17/9/20 तक होम आईसोलेट रहेंगे। विदित होकि लालकुआं विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के संपर्क में आकर कोरोना पॉजीटिव हो गए थे।