AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: कड़ी सुरक्षा के बीच होगी राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता

✍️ सुरक्षा के साथ आयोजन स्थल पर लाए जाएंगे खेल प्रतिभागी
✍️ एसएसपी पुलिस बल को किया ब्रीफ, दिये जरुरी दिशा-निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता होने जा रही है, जो 31 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगी। विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों को पहुंचना शुरु हो गया है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक—चौबंद की जा रही है। इसी सिलसिले में एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस, पीएसी व होमगार्ड के जवानों की ब्रीफिंग ली। उन्हें उच्च कोटि के अनुशासन के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने के सख्त निर्देश दिए गए। आवास स्थल से प्रतिभागियों को सुरक्षा के साथ आयोजन स्थल तक लाया जाएगा।

38वें राष्ट्रीय खेलों में जनपद अल्मोड़ा द्वारा योगासन प्रतियोगिता की मेजबानी की जा रही है, जो यहां के लिये गौरव का पल है। एसएसपी पींचा ने ब्रीफिंग में पुलिस कार्मिकों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसमें सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखनी होगी। इसलिए सभी जवान उच्चकोटि के अनुशासन के साथ पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। प्रतिदिन खेल प्रारंभ होने से पूर्व अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर समय पर शामिल होंगे। उन्होंने प्रतिभागियों एवं स्टाफ के लिए अधिग्रहीत होटलों के कर्मचारियों का सत्यापन, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति एवं अग्निशमन उपकरणों की स्थिति का आकलन एवं परीक्षण पहले ही कर लिया जाय, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी में लगे सभी निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक तथा होटल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे कार्मिक वॉकी-टॉकी सैट के साथ ड्यूटी पर रहेंगे। अधिग्रहीत होटल से सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा के साथ आयोजन स्थल तक लाया जायेगा। प्रतिभागियों को आयोजन स्थल पर छोड़ने के बाद वाहन पार्किंग स्थल सिमकनी में पार्क होंगे। प्रतिभागियों को आयोजन स्थल पर लाने वाले सुरक्षा कर्मी वॉकी-टॉकी सैट से आयोजन स्थल पर बने पुलिस कंट्रोल रुम के संपर्क में रहेंगे। होटलों में लगे कार्मिक संबंधित होटल कर्मियों को चिन्हित करेंगे और उनके अतिरिक्त किसी को भी अनाधिकृत रुप से प्रवेश नहीं करने देंगे। उन्होंने सुव्यवस्थित यातायात प्रबन्धन के​ निर्देश भी दिए। साथ ही आयोजन स्थल में प्रवेश करने वालों की भली-भांति चेकिंग फ्रिस्किंग करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, सीओ विमल प्रसाद, राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक जानकी भण्डारी, मनोज भारद्वाज, उमाशंकर पाण्डे, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी, जसविंदर सिंह, राहुल राठी, विजय नेगी, साइबर सैल प्रभारी कुमकुम धानिक, दान सिंह मेहता समेत पुलिस व पीएसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती