Breaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : नामी हास्पिटल का मालिक नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में गिरफ्तार
हल्द्वानी। अपनी ही बेटी के साथ रेप करने के आरोप में पुलिस ने यहां के एक नामी चिकित्सालय के डाक्टर व उसके भाई को गिरफ्तार किया है। डाक्टर की पत्नी ने तकरीबन डेढ साल पहले इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के लंका थाने मतें दर्ज कराई थी। लेकिन घटनास्थल उत्तराखंड का होने कारण कोर्ट के आदेश पर यह मामला पुलिस ने हल्द्वानी कोतवाली को रेफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद चिकित्सक व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। यहां हम बता दें कि इस चिकित्सालय के मालिक की पत्नी बनारस के काशी हिंदू विश्व विद्यालय में प्रोफेसर है। उसने ही अपने पति के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज कराई थी। सीओ शांतनु पराशन ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।