नालागढ़ न्यूज : एक बार फिर पंजैहरा के नायब तहसीलदार के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा
नालागढ़। बीते 1 माह से उप तहसील पंजेहरा चर्चाओं में चल रही है। एक बार फिर उप तहसील पंजेहरा के नायब तहसीलदार के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। मस्तानपुर गांव के रहने वाले एक परिवार ने नायब तहसीलदार पर जातीय प्रमाण पत्र ना बनाने के आरोप लगाए हैं।

पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि पहले उनके द्वारा जातीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया लेकिन तीन तीन बार आवेदन रद्द कर दिए गए। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि उसके बाद मैनुअल तरीके से नायब तहसीलदार के पास जातीय प्रमाण पत्र अप्लाई किया गया लेकिन वहां पर भी नायब तहसीलदार ने बिना वजह बताए जातीय प्रमाण पत्र आवेदन रद्द कर दिया गया । पीड़ित परिवार का कहना है कि वह दिन बीते 10 दिनों से उप तहसील पंजेहरा के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है उल्टा उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनका जातीय प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने तंग आकर एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से डीसी सोलन को एक शिकायत लिखी है और उसमें नायब तहसीलदार पंजेहरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।